
व्हाट्सएप पर लाइव उत्तरांचल न्यूज के नियमित समाचार प्राप्त करने व हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BhBYO0h8KgnKbhMhr80F5i
अल्मोड़ा । लाइव उत्तरांचल न्यूज
सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को अल्मोड़ा पहुंचे प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की। मंत्री को मल्ला में अकुशल संरक्षण कार्य में रोक लगाने की मांग की। वहीं अब तक हुए कार्य की जांच की भी मांग की गई।
समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने यह जानकारी दी। जोशी ने बताया कि मंत्री महाराज को बताया गया कि मल्ला महल संरक्षण कार्य पर्यटन विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। जबकि इस ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहर का संरक्षण पुरातत्व विशेषज्ञों की देख रेख में किया जाना चाहिए था। ज्ञापन में मंत्री से मांग की गई कि संरक्षण कार्य पुरातत्व विशेषज्ञों की देखरेख मेें कराया जाय। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान को यह जिम्मा सौंपा जाय। इससे संरक्षण कार्य ऐतिहासिक धरोहरों की तर्ज पर हो सकेगा। ज्ञापा में अब तक हुए कार्य की जांच की भी मांग की गई है। ज्ञापन
समिति के संयोजक के साथ ही ज्ञापन उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, सभासद सचिन आर्य, हेम तिवारी की ओर से संयुक्त रूप से दिया गया। यहां उल्लेखनीय है कि मल्ला महल में चल रहे संरक्षण कार्य के खिलाफ वर्तमान में आंदोलन चल रहा है। इसके लिए बकायदा पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी की अध्यता में सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर बचाओ संघर्ष समिति गठित की गई है