
व्हाट्सएप पर लाइव उत्तरांचल न्यूज के नियमित समाचार प्राप्त करने व हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BhBYO0h8KgnKbhMhr80F5i
अल्मोड़ा । लाइव उत्तरांचल न्यूज
चनौली चैंपियंस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का गत दिवस आगाज हो गया है। नगर क्षेत्र के अंतर्गत रैलापाली में चनौली क्रिकेट मैदान में इसका विधिवत शुभारंभ हुआ। इसके मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक रहे।
मुख्य अतिथि कर्नाटक में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने एक खिलाड़ी होने के नाते खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव भी साझा किये। इस मौके पर उऩ्होंने कहा कि क्रिकेट में उत्तराखंड के गौरव के रूप में अल्मोड़ा की एकता बिष्ट ,रुड़की के ऋषभ पंत, पिथौरागढ़ के उन्मुक्त चंद ,बागेश्वर के मनीष पांडे व नगरकोटी जैसे खिलाड़ी राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे हैं,यदि खिलाड़ी अनुशासित रहें तथा लक्ष्य की प्राप्ति की ओर आगे बढ़ें तो सफलता सदैव उनके कदम चूमती है। कर्नाटक ने युवाओं से नशे रूपी दानव से दूर रहने की अपील भी की।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच रब्बू एकादश एवं के खोल्टा एकादश के बीच खेला गया। इसमें रब्बू एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए खोल्टा एकादश ने हेम के शानदार 86 रनों की बदौलत 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। हेम के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बिष्ट (भय्यू), व्यापार मंडल के उप सचिव राहुल बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अम्बीराम , राकेश बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी( रिटायर्ड) देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक , हेम जोशी, कमल सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश अल्मियां व संचालन अभय कुमार ने किया गया। आयोजन समिति के विनय कुमार ,हिमांशु कुमार, अंकित कुमार, अभय कुमार, नितिन कुमार सागर कुमार, विनय चंद्र आदि इस मौके पर मौजूद रहे।