नैनीताल। लाइव उत्तरांचल न्यूज

अल्मोड़ा अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का असामयिक निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। इन दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । इसी दौरान सोमवार रात्रि उनका निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय जोशी जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए वह अपनी विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही कुमाऊं समेत प्रदेश भर के पत्रकारों में शोक लहर छा गई। वह अपने पीेछे पत्नी, पुत्र समेत परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
लाइव उत्तरांचल न्यूज परिवार की ओर से वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय जोशी को भावभीनी श्रद्धांजलि एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे एवं परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे।
May his soul rest in Peace.