भीमताल। लाइव उत्तरांचल न्यूज

नाव चालक समिति के अध्यक्ष दुर्गादत्त पलड़िया की अगुवाई मे नाव चालकों व व्यापारियों ने नौकुचियाताल में एटीएम मशीन लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीडीओ को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में कहा है कि नौकुचियाताल जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां किसी भी बैंक का कोई एटीएम मशीन न होने के चलते यहां आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोंगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यहां मशीन लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंजू पलड़िया, शिव दत्त शर्मा, नवीन पलड़िया, नीरज पलड़िया आदि मौजूद रहे।