
व्हाट्सएप पर लाइव उत्तरांचल न्यूज के नियमित समाचार प्राप्त करने व हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BhBYO0h8KgnKbhMhr80F5i
नैनीताल। लाइव उत्तरांचल न्यूज
शहीद खेमचंन्द डौर्वी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल हिन्द क्लब रानीखेत ने जीता। जबकि जय भूमिया क्लब रतौडा दूसरे स्थान पर रही है। बेतालघाट में पिछले पांच साल से यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। टूर्नामेंट में पचास से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति उत्साह जरूरी है। इससे युवा स्वस्थ्य रहते हैं। उन्होंने युवाओं से खेल के साथ ही देश सेवा यानि सेना में जाने की तैयारी करने का भी आह्वान किया।
प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में हिन्द क्लब रानीखेत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में जयभमिया क्लब रतौडा के लिए एक सौ अडतीस रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी खेलते हुए रतौडा की पूरी टीम तेरह ओवर में ही पैविलियन चली गई। हिन्द क्लब रानीखेत को विजेता घोषित किया गया।
टीम को ट्राफ़ी के साथ ही पचास हजार तथा दूसरे स्थान पर रही जय भूमिया क्लब रतौडा को बाइस हजार की नगद धनराशी प्रदान की गई। समापन पर अध्यक्ष मनोज दरमाल, विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, सुनील दरमाल, योगेश महरा, बौबी दरमाल, अंकित दरमाल, प्रेमा डौर्वी, रंजन डौर्वी, हरीश मेहरा, आनंद बल्लभ, पूरन सिह, चंदन सिंह, दयाल दरमाल के बड़ी तादात में क्षेत्र की खेलप्रेमी जनता मौजूद रही।
