नैनीताल। लाइव उत्तराँचल न्यूज़

सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार को तड़के जमकर बारिश हुई उसके बाद मौसम फिर सामान्य होते गया। दोपहर के बाद धूप-छांव का खेल चलता रहा। शाम को फिर पहाडिय़ों से हल्का कोहरा नगर में प्रवेश कर गया।
शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि अधिकतम तापमान 21 तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। नैनी झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि बारिश के बाद से जलस्तर में आधे इंच की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। कहा कि जलस्तर 6 फीट 7 इंच पहुंच चुका है। बताया कि 24 घंटे के भीतर 11 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। बताया कि 1 जनवरी से लेकर 5 जुलाई तक 662.60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में झील का जलस्तर साढ़े 11 इंच था जबकि बारिश 476.50 मिलीमीटर हो चुकी थी।

