नैनीताल। लाइव उत्तरांचल न्यूज

सरोवर नगरी नैनीताल में शुक्रवार को दिनभर मौसम का मिला जुला असर देखने को मिला, सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम सामान्य बना था उसके बाद सवा 12 बजे से लेकर अपराह्न एक बजे तक झमाझम बारिश हुई। शाम के वक्त फिर धूप-छांव का खेल चलता रहा।
शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि अधिकतम तापमान 22 तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम आद्र्रता 82 तथा न्यूनतम आद्र्रता 62 फीसदी रही। 24 घंटे के भीतर 11 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। नैनी झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रजत पांडे ने बताया कि झील का जलस्तर गुरुवार
को 8 फीट था जो शुक्रवार को बढ़कर 8 फीट डेढ़ इंच पहुंच चुका है। बताया कि 1 जनवरी से लेकर अब तक 845.20 मिलीमीटर बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 10 जुलाई को जलस्तर 1 फीट 5 इंच था जबकि 548.50 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी।
लाइव उत्तरांचल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/H4UHJWGvI8G98MuBffNV80

