नैनीताल। लाइव उत्तरांचल न्यूज

सरोवर नगरी नैनीताल ने रविवार को कई रंग बदले, तड़के जमकर बारिश हुई तो दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा और शाम के वक्त पहाडिय़ों से हल्का कोहरा भी उठने लगा। इस बीच बारिश की वजह से जीवनदायिनी नैनी झील का जलस्तर डेढ़ इंच बढ़ गया है वहीं राहत की बात यह है कि जिले के दो ग्रामीण मार्ग बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बंद हो गए थे वह रविवार को खुल गए हैं जिससे ग्रामीणों ने काफी राहत महसूस की है।
शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कालेज के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट की मानें तो 24 घंटे के भीतर 5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। अधिकतम तापमान 20.5 तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम आद्र्रता 84 तथा न्यूनतम आद्र्रता 64 फीसदी रही। नैनी झील का जलस्तर शनिवार को जहां 10 फीट डेढ़ इंच था जो रविवार को बढ़कर 10 फीट 3 इंच पहुंच चुका है। बता दें नैनी झील से बीते 28 जुलाई (सोमवार) से एक इंच पानी की लगातार निकासी भी जारी है उसके बाद भी झील के अंदर के प्राकृतिक जलस्त्रोतों, नैनी झील में गिरने वाले नालों से आने वाले पानी व बारिश के पानी तीनों से ही झील का जलस्तर निकासी के बाद भी बढ़ता ही जा रहा है। आपदा कंट्रोल रुम से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जो बोहरागांव-देवीधूरा तथा तल्ली पाली-मल्ली पाली मोटर मार्ग बारिश केबाद मलबा आने से बंद पड़े थे उन्हें रविवार को खोल दिया गया है।