
व्हाट्सएप पर लाइव उत्तरांचल न्यूज के नियमित समाचार प्राप्त करने व हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BhBYO0h8KgnKbhMhr80F5i
नैनीताल। लाइव उत्तरांचल न्यूज
कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के नेवल एनसीसी कैडेट्स ने कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया। कैडेट्स ने पोस्टर्स के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इससे पहले परिसर में एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने कैडेट्स को संबोधित भी किया। डॉ. साह ने कहा कि कैंसर पर जागरूकता समय की मांग है। उन्होंने कहा कि दुनिया में प्रतिवर्ष लगभग 76 लाख लोग कैंसर से जान गवाते हैं। जिनमें से 40 लाख लोग (30-69 वर्ष आयु वर्ग) समय से पहले यानि समय से पहले मर जाते हैं। इसलिए इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाया जाना आवश्यक है।
एनसीसी निदेशालय ने जागरूकता को महत्व देते हुए कैडेट्स को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर भारतीय नौसेना के मुकेश उनियाल, राहुल मधवाल,सीनियर कैडेट मानस पाठक व नीरज बिष्ट सहित पूजा गरथी, दीप्ति बोरा, गौरव सुयाल, अमित पंत, पंकज पांडे, अनुकूल राणा, नीरज सुयाल, रिंकी मेहता महक परवीन, पीयूष कुमार आदि कैडेट उपस्थित थे।