हरिद्वार। लाइव उत्तरांचल न्यूज

महाशिवरात्रि पर शाही स्नान को लेकर तैयारियां जारी हैं। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सातों सन्यासी अखाड़े परंपरागत रूप से शाही स्नान में प्रतिभाग करेंगे। शिवरात्रि स्नान में नागा सन्यासी आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।
इधर शनिवार को हुई बैठक में स्नान की रुपरेखा तैयार की गई। मीडिया को जारी बयान में कहा है कि स्नान के दौरान अखाड़ों में आपसी सामंजस्य बना रहे, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। बताया कि अखाड़े अपर रोड होते हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए पहुंचेंगे व यहीं से वापसी भी करेंगे। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा सबसे पहले स्नान को पहुंचेगा उसके बाद श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी एवं अन्य अखाड़े स्नान करेंगे। वहीं, 12, 14 और 27 अप्रैल को होने वाले अन्य शाही स्नानों में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी सबसे पहले स्नान करेगा। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का स्नान वैभवपूर्ण होगा। हालांकि शिवरात्रि पर्व पर अधिकांश संत अपने मठ-मंदिरों में मौजूद रहते हैं। इसलिए स्नान में संतों की संख्या कम रहेगी। हरिद्वार कुंभ डयूटी में तैनात हमारे सुधी पाठक ने कुछ वीडियो हम तक पहुचांई हैं। हम इन्हें ससम्मान आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर लाइव उत्तरांचल न्यूज के नियमित समाचार प्राप्त करने व हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BhBYO0h8KgnKbhMhr80F5i