
व्हाट्सएप पर लाइव उत्तरांचल न्यूज के नियमित समाचार प्राप्त करने व हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BhBYO0h8KgnKbhMhr80F5i
पौड़ी। लाइव उत्तरांचल न्यूज
गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के कार्यों की सराहना की है। इसको लेकर मंगलवार को डीएम का स्वागत किया गया। मंगलवार को डीएम कैंप कार्यालय में हुए सादे कार्यक्रम में उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
क्लब के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन जिले में पर्यटन, स्वरोजगार, कृषि, पशुपालन, मत्स्य आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। पौड़ी जिला पर्यटन के क्षेत्र पूरे देश में विशिष्ट पहचान बनाने में निरन्तर अग्रसर हो रहा है।
गढ़वाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री व संरक्षक गुरूवेंद्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनवरी 2019 में जिले में डीएम का कार्यभार संभालते ही विभिन्न विकास परक योजनाओं को धरातल पर उतारने की शुरूआत की।
जिलाधिकारी ने पौड़ी की सुंदरता एवं विहंग हिमालय दृश्य को वैश्विक पटल पर लाने के लिए मानसून मैराथन, शूटिंग प्रतियोगिता, नयार एडवेंचर फेस्टिवल आदि का भी सफल आयोजन किया। गढ़वाली बोली को भाषा के रूप में दर्जा दिलाने व स्कूलों में गढ़वाली भाषा पाठ्यक्रम, गढ़वाली बोली में प्रार्थना की शुरूआत भी करवाई। जिलाधिकारी ने खिर्सू में बासा होम स्टे बनाकर सामुदायिक रूप से पर्यटन को विकसित करवाया, जिसमें स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार मिला है।
जिलाधिकारी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुये पशुपालन में कृत्रिम गर्भाधान, बागवानी, मत्स्य पालन, फ्लोरीकल्चर सहित कृषि कार्यो में अभिनव कार्य कर स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कंडोलिया पार्क का जो कायाकल्प हो रहा है वह पौड़ी को पर्यटन के नक्शे पर एक अलग पहचान देगा।
कंडोलिया पार्क को पारम्परिक एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर विकसित किया जा रहा है। वहीं सरकार के दिशा-निर्देशन में धार्मिक स्थल, सीता माता सर्किट एवं पौड़ी शहर को नये रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की जा रही है। डीएम गर्ब्याल ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब गढ़वाल के उपाध्यक्ष मनोहर बिष्ट, मुकेश सिंह, सचिव मुकेश बछेती, सहसचिव कुलदीप बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीपक बड़थ्वाल, मीडिया प्रभारी सिंद्वात उनियाल, सदस्य गणेश नेगी, महेंद्र नेगी, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।
