
व्हाट्सएप पर लाइव उत्तरांचल न्यूज के नियमित समाचार प्राप्त करने व हमसे संपर्क करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BhBYO0h8KgnKbhMhr80F5i
नैनीताल । लाइव उत्तरांचल न्यूज
तल्तीताल का कृष्णापुर क्षेत्र जल्दी ही सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा। इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं मिलने से यह संभव होने जा रहा है। रविवार लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिकारियों ने सड़क के लिए मौका मुआयना करने के साथ ही अनापत्ति को लेकर औपचारिकता पूरी कर ली है।
इसको लेकर हुई बैठक में शामिल एडवोकेट दयाकिशन पोखरिया ने बताया कि बैठक में तल्ला कृष्णापुर से वैधशाला पहुंच मार्ग के नाम से प्रस्तावित सड़क को लेकर चर्चा की गई। लोनिवि के अधिकारियों ने प्रस्तावित 3 किमी मोटर मार्ग के सर्वे की जानकारी दी। इस पर किसी को भी कोई आपत्ति नहीं थी। इस प्रकार सर्व सम्मति से सड़क की सर्वे के प्रस्ताव को स्वाकार कर लिया गया।
बैठक में ईई दीपक गुप्ता, एई केएस बसेड़ा, अपर सहायक अभियंता भारत पाल, पूर्व सभासद डीएन भट्ट, सभासद कैलाश रौतेला, जीसी त्रिपाठी, दयाकिशन पोखरिया आदि मौजूद रहे।